समारोह पूर्वक मनाया गया गंगोता विकास मंच का पांचवां स्थापना दिवस
समारोह पूर्वक मनाया गया गंगोता विकास मंच का पांचवां स्थापना दिवस
प्रतिनिधि, कुरसेला पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर बसुहार मजदिया संत शिरोमणि ताले मंडल नगर मलेनियां में रविवार को अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच का पांचवां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सरोज ठाकुर, डॉ बेबी ठाकुर, डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ एसके सरकार, अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच के राष्टीय संयोजक विशम्भर कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, समेली प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ पप्पू मंडल, पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल आदि ने भाग लिया. स्थापना दिवस कार्यक्रम पर चिकित्सा शिविर, किसान प्रशिक्षण शिविर, नारी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर इसका लाभ उठाया. विविध कार्यक्रमों के बीच भक्ति भजनों और राष्ट्रीय गीतों पर अधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुति किया गया. अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच के राष्ट्रीय संयोजक की पत्नी संगीता देवी ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ बेबी ठाकुर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कृषि वैज्ञानिक पंच लाल मंडल, सुदेश कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव दिलीप कुमार मंडल, रमेश मंडल, प्रवक्ता कपिल कुमार मंडल, कटिहार जिला अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, जिला सचिव विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष उमेश मंडल, महामंत्री गोपाल कृष्ण गौतम, मेकअप कलाकार भुवनेश्वर मंडल, दिनेश कुमार, अरुणोदय कुमार, शुभम कुमार, स्वर्णिम शौर्य, मिलन मंडल, जगरनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है