एक साथ निकला चार किशोरों का शवयात्रा, रो पड़ा पूरा गांव

गंगा तट पर किया गया अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:35 PM

समेली. कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समेली हॉल्ट सरैया ढाला के पास रविवार को एक गड्ढा में भरे पानी में स्नान कर रहे चार किशोर हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और अभिजीत कुमार की गहरे पानी में डूब कर मौत हो गयी थी. सोमवार को तीन शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया. जबकि एक किशोर के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था. सोमवार को गांव में एक साथ चारों के शव का अंतिम संस्कार के लिए निकला तो पूरा गांव रो पड़ा. चारों किशोर के उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. परिजनों के चित्कार से पूरा गांव रो पड़ा. सभी के आंखों में आंसू थे. सभी का अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया गया.

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या जुटे लोग

समेली के चकला मौला नगर से सोमवार को चार किशोरों का शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए गांव से निकला तो पूरा गांव रो पड़ा. रविवार को हुए हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार को बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने चारों छात्रों को नाम आंखों से अंतिम विदाई दी. चारों किशोरों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. लोग इस घटना की चर्चा करके अफसोस जता रहे थे.

एक ही स्कूल में पढ़ते थे, दोस्ती थी गहरी

बता दें कि चकला मौला नगर गांव के चारों किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जिस कारण उनके बीच गहरी दोस्ती थी. चारों दोस्त रविवार को समेली हॉल्ट के नजदीक गड्ढे में जमा पानी में स्नान करने गये थे, जहां वो गहरे पानी में जाकर डूब गये. एक-दूसरे को बचाने के दौरान चारों की मौत डूबने से हो गयी थी. चार किशोर की हुई मौत के बाद सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को घर भेजा गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया तो पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के हर व्यक्ति अपने आप को आंसू बहाने से नहीं रोक पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version