शिक्षक पर अश्लील बात करने का आरोप लगा कर छात्राओं ने की शिकायत

अभाविप के सदस्यों ने शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की, डीइओ ने दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:45 PM

कटिहार. प्लस टू उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक रूपेश साह ने छात्राओं से अश्लील बातचीत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच में दोषी पाये जाने के बाद कॉलेज में पदस्थापित रहने पर छात्राओं के बीच आक्राेश है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को कई छात्राओं ने अभाविप के सदस्यों के साथ डीइओ कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगाें को रखा. पीड़ित छात्राओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जांच रिपोर्ट स्पष्ट रूप से शिक्षक की दोषसिद्धि की पुष्टि करती है. बावजूद शिक्षक अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं. यह न केवल विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है. बल्कि समाज में यह संदेश दे रहा है कि ऐसी घटनाओं पर प्रशासन गंभीर नहीं है. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं और उनके अभिभावकों में इस मामले को लेकर गहरी चिंता और भय व्याप्त है. एक अभिभावक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा. जब दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तो वे अपनी बेटियों को कैसे सुरक्षित महसूस करायेंगे. यह उनके बच्चों के भविष्य और सुरक्षा का सवाल है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कमल प्रसाद और जिला संयोजक सत्यम कुमार के नेतृत्व में एबीवीपी के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की मांग की. प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य आशीष कुमार झा, विनय सिंह ने कहा कि जब जांच में दोष सिद्ध हो चुका है तो प्रशासन कार्रवाई करने में देरी क्यों कर रहा है. यह उदासीनता समाज में अश्लीलता को बढ़ावा देने का संकेत है. एबीवीपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि शिक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य विक्रांत सिंह ने कहा कि यह घटना केवल एक छात्रा का मामला नहीं है. बल्कि पूरे समाज की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान का सवाल है. जांच में दोषी पाये जाने के बावजूद कार्रवाई न होने से यह सवाल उठता है कि प्रशासन बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. यदि प्रशासन इस मामले में जल्द कदम नहीं उठाता तो यह समाज के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण संदेश होगा. मौके पर नगर एसएफडी प्रमुख रोहन प्रसाद, कार्यालय मंत्री रवि सिंह, आकाश कुमार, अमरदीप और दर्जनों छात्राएं उपस्थित थे. इधर डीइओ अमित कुमार ने आक्रोशित छात्राओं व अभाविप के सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त शिक्षक के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version