ढक्कन युक्त नाला निर्माण कार्य का प्रमुख ने किया शिलान्यास

ढक्कन युक्त नाला निर्माण कार्य का प्रमुख ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:02 PM

हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक महनौर गांव में रविवार को प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने ढक्कन युक्त नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ फीता काटकर किया. प्रमुख नीलू देवी, उपप्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि वर्षों से ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क किनारे जलजमाव व किचड़ की समस्या बनी रहती है. ग्रामीणों की मांग व परेशानी को देखते हुए पंचायत समिति अंश से षष्ठम वित्त राज्य आयोग के टाइड मद से 05 लाख 93 हजार 900 रुपए की लागत राशि से ढक्कन युक्त पक्की नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है. पक्की नाली निर्माण कार्य हो जाने से लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. बलुआ पंचायत समिति सदस्य अरज लाल सोरेन, भाजपा नेता मुकेश यादव सहित कई स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version