केबी झा कॉलेज में परीक्षा दे रही छात्रा की तबीयत बिगड़ी

अभाविप की पहल पर एक घंटे के बाद छात्रा ने दी प्रथम पाली की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:31 PM

कटिहार. केबी झा कॉलेज के रूम नंबर छह में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान करीब साढ़े दस व ग्यारह बजे के बीच एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. छात्रा की अचानक सांस फूलने की वजह से कॉलेज प्रबंधन के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी सूचना अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह को दी गयी. इसके बाद कार्यालय मंत्री रवि सिंह ने दम्मा की दवा को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार को दिया. जिसके बाद उनके द्वारा छात्रा को परीक्षा हॉल में दवा दी गयी. करीब आधे घंटे तक उक्त छात्रा असहज महसूस कर रही थी. करीबन एक घंटे के बाद तबीयत में सुधार होने की स्थिति में परीक्षा में शामिल हो पायी. दूसरी घटना रूम नंबर चार में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दे रही एक छात्र के पास मोबाइल पकड़े जाने पर वीक्षकों द्वारा कॉपी छीन ली गयी. छात्र के काफी मान मनौव्वल के बाद भी कॉपी वापस नहीं किये जाने पर छात्र परेशान हो गया. डांट फटकार लगाते हुए वीक्षकों द्वारा छात्र को परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया गया. परीक्षा हॉल से बाहर निकलने के दाैरान परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार से छात्र ने स्थिति से अवगत कराया. छात्र के मान मनौव्वल व रोने धोने की स्थिति को देखकर परीक्षा नियंत्रक द्वारा करीब आधे घंटे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया व उसे परीक्षा के लिए पुन: काॅपी दे दी गयी. तब जाकर मामला शांत हो पाया. मालूम हो कि सीबीसीएस के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2023-27 की परीक्षा जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रही है. केबी झा कॉलेज में डीएस कॉलेज और बीएम कॉलेज बरारी के छात्र-छात्राओं का केन्द्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version