पंचायत समिति की सामान्य बैठक में छाया रहा विकास का मुद्दा

पंचायत समिति की सामान्य बैठक में छाया रहा विकास का मुद्दा

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:53 PM

समेली. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक हुई. इसका संचालन बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से 11 विषयों पर विचार विमर्श व गहन चर्चा की गयी. मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास परियोजना, राजस्व, मनरेगा, आपूर्ति, पंचायती राज, सहकारिता आदि बिंदु प्रमुख हैं. सर्वप्रथम 10 जून 2024 के समिति की बैठक में साहित्यकार अनूप साहित्यरत्न की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. पिछले बैठक की संपुष्टि करते हुए सर्वसम्मति से प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया. मुरादपुर पंचायत के समिति सदस्य धनेश्वर मंडल ने सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि डायट कॉलेज टीकापट्टी जो समेली प्रखंड के पश्चिम चांदपुर पंचायत में आने के बावजूद पंचायत व प्रखंड का जिक्र नहीं होता है. साथ ही सुतार मेंहीं मिशन स्कूल समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 19 में आता है. लेकिन कुरसेला लिखा जाता है. मलहरिया पंचायत के मुखिया राजकुमार भारती ने सदन में कहा की धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णा नगर को डिग्री कॉलेज का दर्जा दिया जाये. सदस्यों के स्तर पर उठाये गये मुद्दों को पदाधिकारियों ने जवाब दिया. प्रस्ताव में लिया गया. बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने पूर्व में चली योजनाओं की अध्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं प्रमुख अनुकम्पा कुमारी ने बैठक को सफल बताते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा समेली के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. बैठक में बीपीआरओ हाशिम, मनरेगा पीओ दीपक कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार, बीसी संतोष कुमार गुप्ता, विद्युत जेई अवकाश कौशल, बीएओ चंद्रभूषण पासवान, बीइओ राम दहीन प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह, उपप्रमुख कंचन देवी, पंचायत समिति सदस्य धनेश्वर मंडल, अमरेंदर माधव, विलास हरि, बबीता देवी, निमिषा कुमारी, प्रीति देवी, रेणु देवी, नीतू कुमारी, मुखिया अनिता देवी, रंजन देवी, मनीष कुमार ठाकुर, राजकुमार भारती, राजीव मंडल, राजेश मंडल सहित त्रिस्तरीय पंचायत समिति के सदस्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version