– मरीजों को घंटों अपने परिजनों के साथ बाहर ताला खुलने का करना पड़ा इंतजार हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के हाजी कलीमुद्दीन उर्फ लेलहा चौक स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामपुर में गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे तक ताला लटकता रहा. मरीजों को अपने परिजनों के साथ घंटों बाहर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार करना पड़ा. रफिजा खातुन, हमफून, सदरुल सहित ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने का दावा करती है. लेकिन आज विभागीय लापरवाही के कारण हमलोगों को समुचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलता है. कभी-कभी तो यह स्वास्थ्य केंद्र खुलता ही नहीं है. जबकि 10:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र खुल जाना चाहिए. 11:00 बजे के आसपास स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एएनम सुमन कुमारी ने बताया की ऐसा सब दिन नहीं होता है. आज थोड़ा लेट हो गया घर में छोटी बच्ची है. उसका तबीयत खराब था. जिसके कारण थोड़ा लेट हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिली है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामपुर में संबंधित एएनम लेट से पहुंची है. जिसके कारण मरीजों को परेशानी हुई है. इस मामले में संबंधित एएनम पर कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण निकाला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

