खरीदारी को लेकर बाजार हुआ गुलजार, लोगों को उमड़ने लगी भीड़

कपड़े की दुकानों पर जुट रही है भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:37 PM

कटिहार. शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दौरान लगभग तमाम पूजा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है. अब तो बाजार खुलने के बाद खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है. शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी भीड़ उमड़ रही है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजार यथा बड़ा बाजार, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार मिरचाईबाड़ी आदि के कपड़ा दुकानों में अत्यधिक भीड़ जुट रही है. दोपहर तक इन बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र के खरीदार की भीड़ रहती है. जबकि दोपहर के बाद देर शाम तक शहरी क्षेत्र के लोगों की भीड़ बाजारों में लगी रहती है. इस कारण बाजार की रौनक बढ़ गयी. सबसे अधिक खरीदारी की भीड़ कपड़े की दुकान पर देखी जा रही है. साथ ही पूजा की सामग्रियों की दुकान पर भी अच्छी भीड़ बनी रही रहती है. साथ ही फल व ड्राई फ्रूट के दुकान में भी भीड़ लगी रहती है. जूते और चप्पल की दुकानों पर भी लोगों को देखा जा रहा है. सामानों की कीमत भी काफी बढ़ी हुई है. दूसरी तरफ बाजारों मर भीड़ होने के साथ ही ई रिक्शा चालकों की मनमानी भी बढ़ गयी है. इस कारण जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अबतक पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए कोई पहल नहीं किये जाने के कारण श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फलों की कीमतों में इजाफा नवरात्र शुरू होने के साथ ही फलों के भाव बढ़ गये है. नवरात्र से पूर्व दो दिन पहले सेब 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था. वह 120 से 160 रुपये हो गया है. केला 60 से 70 रुपये प्रति दर्जन, अनार 180 से 250 रुपये किलोग्राम, नारियल 35-40 रुपये प्रति पीस हो गया है. थोक बाजार में पेटी पर ही भाव बढ़ा है. इसी से खुदरा भाव भी बढ़ा है. इधर, ड्राई फ्रूट्स के भाव भी सातवें आसमान पर हैं. काजू नवरात्र से पूर्व 800 रुपये प्रतिकिलो था. वह 300 रुपये बढ़कर 1100 रुपये तक पहुंच गया है. मखाना इस बार आम लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है. पहले यह 600 से 700 रुपये प्रतिकिलो था. अब 1200 से 1400 रुपये हो गया है. इस बार ड्राई फ्रूट्स के भाव काफी इजाफा हुआ है. बादाम 700 से बढ़कर 1000 रुपये प्रतिकिलो हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version