– ट्रैक्टर को बारसोई थाना के हवाले करते हुए लगाया 108525 रुपये का जुर्माना प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर से ले जा रहे है मिट्टी के साथ ट्रैक्टर को खनन विभाग के पदाधिकारी ने गुरुवार को जब्त कर लिया है. जिला खनन पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार झा ने बताया कि मिट्टी लदे ट्रैक्टर को बारसोई थाना के हवाले किया गया है. उस पर जुर्माना के रूप में एक लाख 8 हजार 525 रुपए का चालान काटा गया है. जिसे ट्रैक्टर संचालक को खनन विभाग कार्यालय कटिहार में जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि मिट्टी खनन करना कानूनी अपराध है. जो भी यह अपराध करने का दुस्साहस करेगा उसे पर कानून का डंडा चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है