पुलिस गिरफ्त से महिला तस्कर को बदमाशों ने हथियार के बल पर छुड़ाया
बरामद शराब को ऑटो के साथ लेकर हुये फरार
कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया स्थित पुलिस पिकेट में वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को एक ऑटो से शराब बरामद कर तीन महिलाओं को पुलिस ने कस्टडी में लेते हुए ऑटो की वीडियो ग्राफी करने लगे. इसी दौरान दो बुलेट व एक कार में सवार सात से आठ की संख्या में बदमाश वहां पहुंचे. पुलिस को हथियार का भय दिखाते हुए पकड़े गये सभी तीन महिला तस्करों को छुड़ाते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. जानकारी के अनुसार, कटिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 81 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया स्थित पुलिस पिकेट में ड्यूटी पर तैनात तीन जवानों ने पश्चिम बंगाल की ओर से आती एक ऑटो को रोका तथा उसकी तलाशी ली. इस दौरान ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. पुलिस ने ऑटो में सवार महिलाओं को कस्टडी में लेते हुए एक ओर खड़ा कर ऑटो की वीडियोग्राफी करने लगे. इसी दौरान दो बुलेट व कार में सवार सात से आठ अपराधी वहां पहुंचे तथा पुलिस को हथियार का भय दिखाते हुए कस्टडी से सभी महिला शराब तस्करों को छुड़ाकर एवं पकड़े गये शराब को लेकर फरार हो गया. इस क्रम में तीन बैग शराब घटनास्थल पर ही छूट गया. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गये. इधर, पुलिस कस्टडी से हथियार के बल पर शराब तस्कर को छुड़ाने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज है. कहते हैं थानाध्यक्ष पुलिस पिकेट में तलाशी के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब मिली थी. ऑटो में सवार महिलाएं को उतारकर पुलिस ऑटो की वीडियो ग्राफी करा रही थी. इसी दौरान दो बुलेट व एक कार पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए शराब के साथ पकड़ाये महिलाओं को छुड़ा कर फरार हो गये. घटना में शामिल बदमाशाें को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शशि रंजन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है