23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने समर्थकों के साथ बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने मंगलवार को कुर्सेला व कदवा पंचायत में समर्थकों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू हुए.

बलिया बेलौन. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने मंगलवार को कुर्सेला व कदवा पंचायत में समर्थकों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू हुए. समस्याओं का समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि कदवा का विकास के लिए काम किये है. आगे भी करते रहेंगे. इसके लिए लोगों को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क के मामले में कदवा विधानसभा क्षेत्र सब से आगे है. मौके पर विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद राज्य में रोजगार उत्पन्न नहीं कर पा रहा है. रोजगार के अभाव में यहां के युवा पलायन करने में विवश हो रहे है. कई माह से मनरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से घर परिवार चलाना कठिन हो गया है. राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. अफसर साही हावी है. इस पर राज्य सरकार का कुछ ध्यान नहीं है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अंसार काजमी, किशोर यादव, अबरार आलम, तनवीर रेजा, कौशल किशोर, गोलाम रब्बानी, नीरज साह, विजय महतो, अमरेन्द्र ठाकुर, अकबर अली, तौकीर आलम, जफर आलम, हैदर अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel