Loading election data...

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

10 दिनों से धरना पर बैठे गरीबों की नहीं सुन रहा प्रशासन : मूसा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:51 PM

प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा के बैनर तले अंचल मंत्री मोहम्मद मूसा की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा. लाल कार्डधारी दस दिनों से धरना पर बैठे हैं पर जिला प्रशासन लाल कार्डधारियों की मांग को सुनने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. अंचल मंत्री मोहम्मद मूसा ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर बीते 27 अगस्त से भाकपा बैनर तले लाल कार्डधारी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें बताया गया कि वर्ष 1984 में बिहार सरकार के द्वारा दलित, महादलित, गरीब भूमिहीन को लाल कार्डधारी, बासगीत पर्चा एवं परवाना के तहत जमीन दिया गया था. पर बिहार सरकार के द्वारा दलित, महादलित परिवारों को बीते चालीस वर्षों से जमीन दखल कब्जा नहीं कराया गया. इधर अंचल पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के मिली भगत से बिचौलिया जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. जमीन पर दखल कब्जा दिलाने को लेकर बीते दस दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. अंचल पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन का दलित महादलित परिवारों के लिए ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है. जब-तक दलित महादलित को जमीन पर दखल कब्जा नहीं करायेंगे. तबतक दलित महादलित प्रखंड मुख्यालय के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि लाल कार्डधारी जमीन कि वस्तु स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया. जिला प्रशासन के आदेश पर आगे कि कार्रवाई की जायेगी. वहीं दर्जनों दलित, महादलित परिवारों ने शीघ्र जांच कर लाल कार्ड जमीन पर दखल कब्जा दिलाने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version