10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष विकास शिविर आयोजन को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी

विशेष विकास शिविर आयोजन को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी

अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड सभागार में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रखंड के विभिन्न पंचायत में स्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार ने डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार 19 अप्रैल से प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसे लेकर प्रखंड एवं अंचल सहित अन्य विभाग के कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर संबंधित पंचायत के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन कर सरकार के 22 महत्वाकांक्षी योजना का लाभ शिविर के माध्यम से लाभुकों को दिलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी योजना से वंचित लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा, कौशल विकास कार्यक्रम, श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ विकास शिविर के माध्यम से शिविर में निष्पादन किया जाना है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर सीज टोला अनुसूचित जाति टोला में पहुंचकर आमंत्रण पत्र देकर आयोजित होने वाली 19 अप्रैल से विकास शिविर के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर राजस्व प्राधिकारी अनुपम कुमार, कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार, राजस्व कर्मचारी रवि कुमार झा, पवन कुमार, सोनू कुमार, विकास मित्र मनोज दास, गुल्लू ऋषि, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिनकर कुमार मंडल, रफीक आलम, पंचायत सचिव राजीव रंजन कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel