23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुति

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से स्थानीय अग्रसेन भवन कटिहार में हर साल की तरह इस साल भी हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया.

कटिहार. मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से स्थानीय अग्रसेन भवन कटिहार में हर साल की तरह इस साल भी हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर उषा देवी अग्रवाल, सदर अस्पताल की डॉ आभा ने किया. कार्यक्रम की संयोजिका सीमा अग्रवाल, कोकिला अग्रवाल और जागृति शाखा की संस्थापक अध्यक्ष रेनिता चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम एक नयी ऊर्जा का संचार करता है. इस दौरान मेले में विभिन्न स्टॉल लगाये गये. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता में से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया. फैंसी ड्रेस में अंवि अग्रवाल प्रथम, आराध्या अग्रवाल दूसरे व आयुष अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार बच्चों के डांस प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रस्तुति दी. रैंप प्रतियोगिता में क्रमश श्रेयम प्रधान, मधु अग्रवाल व पूजा शर्मा प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. वहीं महिला डांस प्रतियोगिता में दीपिका अग्रवाल प्रथम, श्रेयम प्रधान दूसरे व मधु अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें