गोबराही दियारा के लोगों को पक्की सड़क का अब भी है इंतजार
गोबराही दियारा के लोगों को पक्की सड़क का अब भी है इंतजार
कुरसेला. गंगा पार गोबराही दियारा क्षेत्र में निवास करने वाले गांवों के लोग घोषणा के अनुरुप सड़क निर्माण होने का बाट जोहते आ रहे हैं. दियारा में सड़क निर्माण के घोषणा से यहां के जनमानस को आवागमन के सहज सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी. घोषणा के कई महीने गुजरने के बावजूद सड़क निर्माण का कार्य धरातल पर प्रारम्भ नही हो सका है. जनमानस के बीच सड़क निर्माण को लेकर निराशा बढ़ रही है. गोबराही दियारा गांव के धनेश्वर महतो, सुभाष महतो, रंजीत महतो, उमेश महतो, फुचन महतो, भोला महतो ने बताया कि दियारा में घाट टोला से गोबराही के दुर्गा स्थान कैम्प टोला तक पक्की सड़क निर्माण किये जाने की घोषणा की जानकारी मिलने से आवागमन के दुसवारियो से मुक्ति मिलने की आस जगी थी. धरातल पर सड़क निर्माण की दिशा में कार्य प्रारम्भ नही होने से जगी उम्मीदें टुटती जा रही है. गौरतलब है कि बरारी के विधायक विजय सिंह निषाद ने कार्यक्रम के सभाओं में गंगा पार गोबराही दियारा में घाट टोला से गोबराही के कैम्प टोला तक लगभग नौ किलो मीटर सड़क पुलिया निर्माण कराने की घोषणा की थी. इस घोषणा से दियारा में निवास करने वाले में आवागमन की सहुलियते मिलने की उम्मीद जगी थी. सड़क के निर्माण होने से घाट टोला से दुर्गम दियारा क्षेत्र मे सुगमता से आवागमन करना संभव हो सकेगा. सड़क के बनने से गंगा पार के दियारा गांव के लोग घंटों के दुरी को कुछ ही समय में तय कर सकेंगे. पक्की सड़क के निर्माण बाद घाट से गोबराही तक आवागमन करने के लिये टोटो ओटो की सुविधा संभव हो सकती है.अपराध नियंत्रण के लिये सड़क सुविधा सहायक हो सकेगा. देश आजादी के इतने सालों के बाद भी गोबराही दियारा के लोग सड़क, स्वास्थ्य, शुद्व पेयजल्, उच्च शिक्षा के सुविधा से महरुम है. दियारा में विकास के लिये सड़क का निर्माण विकास के दिशा मे अहम कदम साबित हो सकता है. गोबराही दियारा के ग्रामीणो ने घोषणा अनुरुप शीघ्र सड़क निर्माण कराने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है