14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ मोड़ पर किया गया मैं बिहार हूं नाटक का मंचन

इप्टा से जुड़े रंगकर्मियों ने इस नाटक का मंचन किया

कटिहार. भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) जिला इकाई की ओर से का प्रस्तुति परख नाटक वरिष्ठ लेखक श्रीकांत द्वारा लिखित नाटक ””मैं बिहार हूं”” का मंचन किया गया. शहर के मिरचाईबाड़ी आईटीआई मोड़ के समीप इप्टा से जुड़े रंगकर्मियों ने इस नाटक का मंचन किया. निर्देशक पीयूष सिंह एवं सह निर्देशक मुकेश कुमार मोनी के नेतृत्व में नाटक के माध्यम से बिहार में किसानों की व्यथा को कलाकारों के द्वारा बड़ी बारीकी से दिखाया गया. दर्शकों ने इस नाटक को बहुत सराहा. कटिहार इप्टा के सचिव मुकेश कुमार मोनी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस नाटक का मंचन कटिहार के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 29-30नवंबर एवं एक दिसंबर को इस नाटक का मंचन जय मंगला लोकोत्सव मंझौल (बेगूसराय) के कई जगह पर किया जायेगा. नाटक में अलग-अलग किरदार के रूप में प्रदीप भट्टाचार्य, किसलय राज, रोहित कुमार, सानू कुमार, प्रतीक मरैया, नंदनी कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि ने अपना अभिनय का परिचय दिया. इस मौके पर इप्टा के जिला इकाई के डॉ रिचा चौधरी, मनोज कुमार, राजकुमार साह, सचिन, मिथिलेश, राजीव रंजन चौधरी, स्वीटी, अंजली प्रियंका, मनीषा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें