26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादू टोना का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने तीन लोगों को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंची पुलिस पर भी किया हमला

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हो गयी थी मौत, परिजन ने गांव के तीन लोगाें पर लगाया जादू टोना करने का आरोप

कोढ़ा. विज्ञान के इस युग में जहां हम चांद पर बसने की तैयारी में लगे हुए हैं वहीं आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं. जी हां बीमारी के कारण अचानक हुई मौत को महादलित ने ओझा गुणी की बात कहकर तीन लोगों को बंधक बना लिया. जब बंधक बने लोगों को पुलिस टीम बचाने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया, जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हो गये. वही पुलिस दल में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारी व कमी को अपनी जान बचाकर घटना स्थल से भागना पड़ा. महादलित समाज में आज भी अंधविश्वास जकड़ा हुआ है. भटवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या सात के पूआरी टोला में एक 35 वर्षीय गोपाल ऋषि की मौत के बाद उनके परिजनों ने ओझा गुनी का आरोप लगाकर गांव के ही तीन लोगों को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. मृतक के परिजनों ने बंधक बनाये लोगों से मृतक को जीवित करने का मांग की जा रही थी. मामले की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गयी. मामले की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पदाधिकारी पर पथराव भी करने लगा. जिस कारण महिला पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने को लेकर घटना स्थल से किसी तरह बच निकलें. इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये.

जादू टोना कर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को बनाया बंधक की पिटायी

पिछले सोमवार को दो पक्षों के बीच ताश खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी. मारपीट की घटना में 14 वर्षीय रवि कुमार मामले में घायल हो गया था गांव में ग्रामीण स्तर पर पंचायत होकर मामला रफा-दफा हो गया. बीते सोमवार की रात्रि रवि कुमार के पिता गोपाल ऋषि की अचानक तबीयत खराब हो गयी परिजनों ने गोपाल ऋषि को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कटिहार से शव को घर लाया गया और देखते-देखते गांव में आक्रोश पनपने लगा. इसी दौरान सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पूर्व मारपीट के आरोपी मलका ऋषि, तूफान ऋषि और सलका ऋषि के घर पर शव को ले जाकर रख दिया और जादू टोना कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीनों को बंधक बना लिया. इस दौरान तीनों आरोपी को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई करने लगे. इसी दौरान मामले की सूचना कोढ़ा थाना को प्राप्त हुआ मौके पर पुलिस पदाधिकारी बंधक बनाए तीनों आरोपी को छुड़ाने एवं शव को उठाने आए इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया इस दौरान गोबर, किचड़ पुलिस पदाधिकारी पर पत्थर फेंकने के दौरान एस आई मन्नू ओझा, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सहित दो महिला पुलिसकर्मी घटना में जख्मी हो गये. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से बंधक बनाए गए तीनों आरोपी को छुड़ाया गया और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. इस दौरान करीब ढाई घंटे गांव में रण क्षेत्र बना रहा पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दो धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के सहयोग से मामले को नियंत्रण में लाया. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. मामले में एसडीपीओ टू ने पूरी घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि एक गांव के एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद ग्रामीणों ने इसे जादू टोना कर हत्या करने का आरोप लगाकर तीन लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था लेकिन कोढ़ा पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को झेलते हुए तीनों बंधकों को ग्रामीण के कब्जे से मुक्त करा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें