जेल की दीवार फांदकर बंदी हुआ फरार

कारा प्रशासन बनी रही लापरवाह, 24 घंटे बाद हुई प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:24 PM

कटिहार. कटिहार मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी जेल की दीवार फांदकर सोमवार की देर शाम फरार हो गया. कारा प्रशासन मामले में लापरवाह बनी रही और दूसरे दिन बंदी के फरार होने की सूचना उजागर की. इस दौरान बंदी पुलिस गिरफ्त से बाहर हो गया. आबादपुर निवासी केसर खान को चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया था. कारा प्रशासन ने उसे वार्ड नंबर सात में रखा था. सोमवार की दोपहर गिनती में वह मौजूद था. जब दोबारा बंदी को बाहर किया गया और शाम को जब गिनती शुरू हुई तो कैदी केसर खान गायब था. कैदियों की गिनती पूरा नहीं होने पर कई बार गिनती की पुनरावृत्ति की गयी. बावजूद केसर नहीं मिला. केसर को ढूंढने में कारा प्रशासन एड़ी चोटी एक कर दिया. लेकिन वह नहीं मिला. केसर महिला वार्ड के बीच लगे लोहे के ग्रिल से पास कर महिला वार्ड की ओर गया और जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया. कारा प्रशासन बनी रही लापरवाह, 24 घंटे बाद हुई प्राथमिकी दर्ज

बीते शाम ही केसर खान जेल से फरार हो गया था. लेकिन कारा प्रशासन ने संभवत इसकी सूचना पदाधिकारी को नहीं दिया. यही वजह रही की शाम के 4:00 बजे सहायक थाना प्रभारी से बात करने पर बताया कि मंडल कारा से ऐसा कोई आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि घटना को लेकर 24 घंटे हो गया. मामला को लेकर किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था. यहां तक की सूचना भी कारा प्रशासन की ओर से साझा नहीं किया गया. ताकि पुलिस छापेमारी कर फरार बंदी को बरामद करती. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारा प्रशासन अपने स्तर से बंदी की बरामदगी को लेकर हर संभव प्रयास किया. ताकि बात बाहर नहीं जाय और बंदी भी बरामद हो जाये. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यही वजह रही कि बंदी फरार होने में सफल रहा.

कहते हैं कारा अधीक्षक

मंडल कारा में चोरी के आरोप में बंद बंदी जेल से फरार हो गया. वह कैसे फरार हुआ कारा प्रशासन मामले की जांच में जुट गयी है.

विपिन कुमार, अधीक्षक, मंडल कारा कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version