दलन चौक से किसान चौक तक पथ का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा, तारकिशोर
दलन चौक से किसान चौक तक पथ का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा, तारकिशोर
कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार जिला अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 131 ए दलन से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, अमर जवान चौक, बरमसिया, ललियाही, गौशाला एवं हवाई अड्डा होते हुए उदामा रक्खा किसान चौक तक 14 किलोमीटर लंबी पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने की मांग की. पूर्णियां- कटिहार-नरेनपुर फोरलेन दलन चौक से बाईपास पथ के रूप में उदामा रक्खा तक गई है. जिसके उपरांत एनएचएआई ने पुराने संरेक्षण को पथ प्रमंडल कटिहार को वापस स्थानांतरित कर दिया है. यह पथ कटिहार शहर की जीवन रेखा है. इस पथ पर समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय, बिहार सशस्त्र पुलिस, कई विद्यालय परिसर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान अवस्थित है. इस पथ का चौड़ीकरण होने से इस पथ पर जाम की समस्या से ही मुक्ति नहीं मिलेगी. अपितु पूर्णिया एवं गेड़ाबाड़ी जानेवाली यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. यह पथ कटिहार नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों को जोड़ती है. राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष में वार्षिक कार्य योजना में शामिल कर रही है. इस सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में अनुमानित लागत लगभग पचास करोड़ रुपए होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
