महेशवा से खेरिया जानेवाली ग्रामीण सड़क जर्जर
लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी
कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के महेशवा से सादलपुर कला गांव होते हुए खेरिया तक जाने वाली सड़क पिछले कई माह से काफी जर्जर अवस्था में रहने के कारण वाहन चालकों व आम नागरिकों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जर्जर रहने के कारण हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लोगों में यह भय बना रहता है कि उक्त सड़क से सफर करने पर कहीं वे दुर्घटना का शिकार ना हो जायें. इतना ही नहीं सड़क जर्जर रहने के कारण कई बार लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि महेशवा से खेरिया तक जाने वाली सड़क पिछले कई माह से काफी जर्जर पड़ा हुआ है. सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरीय पदाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके आज तक सड़क का मरम्मति का कार्य नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़क जर्जर रहने के कारण वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को आने-जाने में काफी दुश्वारियां से दो-चार होने पर रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई लोग अपने घर के बगल सड़क के किनारे खड़े रहते हैं और अगर छोटी बड़ी वाहन बगल से गुजरती है तो कई बार सड़क का गिट्टी उड़कर पड़ जाता है. जिस कारण लोग जख्मी हो जाते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़क जर्जर रहने के कारण कई बार लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण को लेकर वे लोग स्थानीय विधायक एवं सांसद से भी सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं. अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. अब यहां के स्थानीय ग्रामीणों में सांसद से उम्मीद जगी है कि जल्द ही यहां सड़क का निर्माण हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है