चहक की गतिविधियों से चहकेगा विद्यालय
प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित
आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में आगामी 20 मई से चहक कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत आर के उच्च विद्यालय आजमनगर के प्रांगण में की गयी. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार तथा आरके उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजनारायण बोसाक ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर विप्लव कुमार, अंजार आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे. प्रत्येक दिन 50 शिक्षकों को प्रत्येक बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीईओ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय तत्परता कार्यक्रम अंतर्गत चहक विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए काफी प्रभावी है. इसलिए इस वर्ष भी कक्षा एक के बच्चों के बीच चहक की गतिविधियों का आयोजन होना है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीआरसी लेखापाल उमेश कुमार ने बताया कि आजमनगर के 186 प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षक विप्लव कुमार, अंजार आलम ने शिक्षकों को चहक की रोचक गतिविधियों का अभ्यास कराया. 20 मई से तीन अगस्त तक विद्यालय में चहक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
एक महीने बाद विद्यालयों में आज से शुरू होगी शैक्षणिक गतिविधियां
कटिहार.एक महीने से ग्रीष्मावकाश के बाद गुरुवार से सभी विद्यालयों (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय सहित) में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो जायेगी. गर्मी व तपिश को लेकर छात्र छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां प्रातः कालीन पाली में संचालित की जायेगी. शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश के आलोक में डीईओ ने सभी विद्यालय प्रधान व बीईओ को विभागीय दिशानिर्देश से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन सुनिश्चित करने संबंधी आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार से सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में शिक्षण कार्य 06.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे मध्याह्न तक निर्धारित किया गया है. इस दौरान 10.00 बजे पूर्वाह्न से 10.30 बजे पूर्वाह्न तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. जबकि 12.00 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे एवं इसके अतिरिक्त अन्य कार्य यथा गृह कार्य, कॉपियों की जांच, साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच, मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच एवं पाठ टीका का निर्माण करेंगे.शिक्षा विभाग के आदेश का शत प्रतिशत पालन करना अनिवार्य : डीइओ
बरारी. प्रखंड के प्लस टू जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार के प्रशाल में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. सभी विद्यालय के प्रधानाध्याक को डीइओ ने निर्देश देते हुए बताया कि 16 मई से विद्यालय मॉर्निंग छह बजे से 12.30 तक संचालन होगा. शिक्षक डेढ़ बजे विद्यालय छोड़ेंगे. मध्याह्न भोजन साढ़े दस बजे होगा. प्रत्येक शनिवार को शिक्षक अभिभावक की बैठक अनिवार्य होगी. ई शिक्षा कोष एप पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज की जायेगी. सभी छात्र-छात्राओं को आधार लिंक कराना अनिवार्य है. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में उपस्कर की कमी पर डिमांड भेंजे. संगीत शिक्षक को बच्चों के बीच संगीत शिक्षा देने का निर्देश दिया. बैठक में डीइओ ने विद्यालय में शौचालय सहित परिसर में स्वच्छता रखने को कहा. बैठक में प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, सौरभ प्रसुन्न, भगत सिंह, सच्चिदानंद दास सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है