13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज धूप व गर्मी ने लोगों की बढ़ायी परेशानी

तेज धूप व गर्मी ने लोगों की बढ़ायी परेशानी

अपने-अपने घरों में ही दुबके रहने पर मजबूर हुए लोग कोढ़ा सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर ने लोगों को परेशान कर दिया. हालत यह रही कि लोग दिन चढ़ने के साथ घर में दुबकने को विवश हो गये. सड़क पर सन्नाटा पसर गया. गर्मी व उमस से सबसे ज़्यादा परेशानी बुज़ुर्गों और बच्चों को हुई. कई स्थानों पर लोग सिर पर कपड़ा बांधकर या छाता लेकर निकलते दिखायी पड़े. स्कूल से लौटते बच्चों के चेहरों पर थकावट और बेचैनी साफ नजर आयी. अस्पतालों में भी लू व डिहाइड्रेशन से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. इसी बीच बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दीं. दिनभर बिजली की आंख-मिचौली चलती रही. कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली गुल रही. जिससे न तो पंखे चल सके और न ही कूलर या एसी. लोग घरों में कैद होकर पसीने से तरबतर हो गये. व्यापारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. उन दुकानों में जहां रेफ्रिजरेशन की जरूरत होती है. निवासी रेहान सुहेल ने बताया सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली गयी. छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया है. पंखे चलें भी तो गर्म हवा दे रहे हैं. महिलाओं ने पानी की किल्लत की भी शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel