बलिया बेलौन कड़ाके की ठंड व दिन भर पछुवा हवा चलने के कारण बुधवार को पूरे दिन लोग परेशान रहे. इस बीच शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, जुनेद ए ने निजी व्यवस्था कर तटबंध पर विस्थापित परिवारों के लिए अलाव जलाने से राहत मिली है. उन्होंने कहा की तापमान न्यूनतम स्तर तक पहुंच जाने पर तटबंध पर रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके लिए निजी तौर पर अलाव की व्यवस्था किया गया. कड़ाके की ठंड में लोगों का घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है. प्रशासनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है