21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाचार व उद्यमिता की भावना को मिला बढ़ावा

युवा प्रतिभाओं को पोषित करने की प्रतिबद्धता पर दिया जोर

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में शनिवार को सफल स्टार्टअप मीट इनोवेटेक्स का आयोजन किया गया. उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी रोहित केसरी स्टार्टअप कोर्डिनेटर उद्योग विभाग के दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया. मौके पर 15 उभरते उद्यमियों को महत्वाकांक्षी युवा दिमागों के साथ अपने अभिनव विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया. इस दौरान छात्रों ने अपनी रचनात्मकता दिखाने और उद्योग विशेषज्ञों से सलाह भी लिया. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, स्टार्टअप प्रभारी प्रो सुमन कुमार ने छात्रों को अपने उद्यमशीलता के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और विभिन्न कंपनियों और बिहार सरकार से धन प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया. इनोवाटेक्स में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही. जिन्होंने स्टार्टअप संस्थापकों के सामने अपनी नवीन अवधारणाएं प्रस्तुत कीं. छात्रों और उद्यमियों के बीच बातचीत बेहद फायदेमंद साबित हुई. जिससे कॉलेज परिसर में नवाचार और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा मिला. कॉलेज प्रबंधन ने इनोवाटेक्स के सफल आयोजन पर गर्व व्यक्त करते हुए युवा प्रतिभाओं को पोषित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

15 कंपनियों ने छात्रों को अपने स्टार्टअप से कराया अवगत

कार्यक्रम में डिजिटल लेबर चौक के यशवंत कुमार, पशु प्रेमी सूरज कुमार, साइटगाइड निगम के दिवाकर कुमार मंडल, एग्री फीडर के रमण कुमार समेत अन्य 15 कम्पनी के सदस्यों ने अपने स्टार्टअप से अवगत कराया. इस दौरान उनलोगों ने तैयार स्टार्टअप में होने वाली शुरूआती समस्याओं से अवगत कराया व इसको लेकर विस्तृत रूप से उपाय बताये. स्टार्टअप मीट के दौरान कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो राम कुमार, सुजीत कुमार, जयंत कुमार, अजय कुमार, तालिब अहमद, स्नेहा कुमारी, कटिहार जिला के स्टार्टअप समन्वयक दिलीप कुमार, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मोहित कुमार, आशीष कुमार, सर्वेश्वर राज, आर्यन राज, अभिषेक कुमार, हिमांशु राय, सुमित राज, आयुष कुमार व अन्य छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें