स्टैंड बना तबेला, अधिकारी देखकर भी बने हैं अनजान
स्टैंड बना तबेला, अधिकारी देखकर भी बने हैं अनजान
आजमनगर आजमनगर मुख्य बाजार स्थित दो अलग-अलग जगहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्टैंड बनासी गयी है. एक स्टैंड करीब 16 वर्ष पूर्व ही यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया था. जिसमें यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी थी. जो अब पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. सार्वजनिक स्थल पर अपने फायदे के लिए चाय, पान, गुटखा, मिठाई एवं अन्य कई प्रकार के दुकानों को सजा कर उस सार्वजनिक स्थल को कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ आजमनगर मुख्य बाजार में यात्री ठहराव भवन में गाय एवं जानवरों का तबेला बना दिया गया है. मल मूत्र गंदे पानी को पनपने का स्थल बना दिया गया है. यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. कभी बारिश होने पर उन्हें भींगना तो कभी सूर्य का अंगार सहना पड़ता है. कहते हैं सीओ ——————- अंचलाधिकारी रिजवान आलम ने कहा कि जल्द ही आजमनगर मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों से सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. बस पड़ाव को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है