प्रत्येक बूथ पर भाजपा के 200 नये सदस्य बनाने का है लक्ष्य : पूर्व डिप्टी सीएम
सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
कटिहार. भाजपा का एक सितंबर से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर गुरुवार को कटिहार विधानसभा क्षेत्र के कटिहार नगर दक्षिण मंडल की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष निलेश ठाकुर की अध्यक्षता में बिनोदपुर अवस्थित जैन अतिथि भवन में आहूत की गयी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ होने वाली सदस्यता अभियान पार्टी का महापर्व है. पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर काम से कम 200 भाजपा के नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे पार्टी के प्रति समर्पित निष्ठावान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहज ही पूरा करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर भाजपा को कम वोट मिले या जिन बूथों पर हमें हार का सामना करना पड़ा. उन बूथों के मतदाताओं पर हमें खास फोकस करना है. लोगों को पार्टी में शामिल कर बूथ को मजबूत बनाना है. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ एसएन पोद्दार, लक्खी प्रसाद महतो, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, मंडल की प्रभारी सह जिला सदस्यता टोली प्रमुख शोभा जयसवाल, मंजू चंद्रवंशी, रविंद्र नाथ पोद्दार, नवीन झा, प्रमोद महतो, गजेंद्र नाथ पाठक, देवव्रत गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, गंगा राम चंद्रवंशी, महामंत्री अमित कुमार, धृतराष्ट्र सिंह, मंत्री पिंकी देवी, दिलीप सिंह, रितेश सिंह, अजीत रमानी, टुनटुन शर्मा, पल्लवी सामंतो, सविता शर्मा, ईशा गुप्ता, मंजू देवी, चंदन राम, कुणाल गोस्वामी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है