हॉस्टल के बेड पर महादलित बच्चा सोया, तो शिक्षक व डायरेक्टर ने खिड़की में बांध कर पिटा

पोठिया के निजी स्कूल के शिक्षक व डायरेक्टर पर महादलित बच्चे को अछूत की भावना से पीटने का पिता ने लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:40 PM

फलका. पोठिया ओपी के शब्दा पंचायत के पोठिया बाजार स्थित ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल के एक शिक्षक एवं डायरेक्टर ने स्कूल के हॉस्टल में रह रहे महादलित बच्चे की पिटाई महज इसलिए कर दिया कि बच्चे बिना अनुमति के जमीन के बजाय बेड पर सो गया. बच्चे के बयान के मुताबिक उसे स्कूल के हॉस्टल में नीचे जमीन पर सुलाया जाता था. एक दिन बेड पर सो गया. यही उस मासूम बच्चे के लिए अपराध साबित हो गया. अछूत की भावना से आक्रोशित शिक्षक संतोष यादव व डायरेक्टर रोहित सिंघानिया उक्त महादलित बच्चे को बेहरमी से पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी बच्चे को उसके पिता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका पहुंचकर इलाज कराया. पीड़ित बच्चे के पिता मुकेश मलिक ने कहा कि ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल शब्दा में मेरा छह वर्षीय पुत्र स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार को मेरे भैया के मरणोपरांत श्राद्ध का कार्यक्रम था. उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मैंने अपने बच्चे को हॉस्टल से लाने गया था. हॉस्टल से लाने के बाद बच्चों ने रो-रो कर मारपीट का वाक्य सुनाया. डायरेक्टर व टीचर ने मुझे खिड़की से दोनों हाथों को बांध दिया व फट्ठा से बेरहमी से पीटा. मैं चिल्लाता रहा लेकिन उन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा. मारने के बाद जख़्म पर पाउडर लगा दिया. कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे जमीन पर सुलाया जाता था. उस दिन बिना पूछे मैं बेड पर सो गया था. इसी बात पर उपरोक्त शिक्षा एवं डायरेक्टर ने यह कहते हुए पीटने लगा कि तुम निचली जाति के अछूत हो, बेड पर सोने से छूतका हो गया. पीड़ित बच्चे के पिता मुकेश मल्लिक ने बच्चे के शरीर पर जख़्म दिखाते हुए कहा कि शरीर पर मारे जाने का काला गहरा निशान मौजूद है. इधर, स्कूल के डायरेक्टर ने अपने ऊपर लगाए गये आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया है.

बीइओ ने घटना की जांच, रिपोर्ट डीइओ को सौंपने की कही बात

इधर, घटना की खबर मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहिन प्रसाद व एमडीएम प्रभारी समेली अनुरंजन पासवान, ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल शब्दा पहुंच कर स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंघानिया से पूछताछ की है. इस दौरान उन्होंने शिक्षक द्वारा बच्चे को मारे जाने की बात स्वीकार की है. साथ ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को स्कूल से निष्कासित करने की बात कही है. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले का एक लिखित पत्र भी सौंपा है. बीइओ पीड़ित बच्चों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके जख़्म को देखा तथा बच्चों से पूछताछ करने के पश्चात कहा कि यह तो बच्चे के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि मैं जांच पड़ताल के दौरान जो पाया है. उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दूंगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष

इधर थानाध्यक्ष पोठिया को इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version