नगर पंचायत में एनएच -31 किनारे बना शौचालय अब तक नहीं हुआ चालू

नगर पंचायत में एनएच -31 किनारे बना शौचालय अब तक नहीं हुआ चालू

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:55 PM
an image

कोढ़ा गेड़ाबाड़ी अंबेडकर भवन चौक के निकट नगर पंचायत की ओर से शौचालय बनाया गया है. शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी शौचालय चालू होने का इंतजार कर रहा है. शौचालय चालू नहीं होने के कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि शौचालय का निर्माण तो हो गया है लेकिन उद्घाटन और संचालन न होने से दूरदराज से आने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी ने जानकारी दी कि यह एक अस्थायी शौचालय है. जिसे जल्द ही चालू करने की योजना है. उन्होंने कहा कि शौचालय के सुचारू संचालन के लिए एक कर्मी की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस बहाली के बाद बोर्ड की बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें शौचालय संचालन से संबंधित अंतिम निर्णय लिया जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय तैयार होने के बावजूद इसके चालू न होने से राहगीरों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्थिति और भी चिंताजनक है. लोगों ने नगर पंचायत से शीघ्र शौचालय चालू करने की मांग की है. ताकि इस समस्या का समाधान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version