वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से तीन कुर्की जब्ती के अभियुक्त व एक कोर्ट वारंटी को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि नया टोला निवासी प्रेमलाल मोची एवं शेख तमीज तथा शाहिद मियां पर कुर्की जब्ती जारी हुआ था. उन्होंने बताया की कुर्की के दौरान तीनों अभियुक्त को उनके घर से गिरफ्तार की गई है. उधर एक कोर्ट वारंटी शेख असलम को बैरिया उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चारों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि एसआई सुनील कुमार सिंह एवं पीएसआई जैकी कुमार ने पुलिस बल के साथ उपरोक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
