Rivers of Bihar in Spate: बिहार की सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में फिर से होने लगी वृद्धि, निचले इलाके में फैलने लगा पानी
Rivers of Bihar in Spate: कटिहार जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच गुरुवार को महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा, कोसी, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है.
Rivers of Bihar in Spate: कटिहार जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच गुरुवार को महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा, कोसी, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. हालांकि जिस तरह से रुक-रुककर बारिश हो रही है तथा नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में बुधवार की शाम जलस्तर 29.70 मीटर था, जो गुरुवार की सवेरे जलस्तर बढ़कर 30.05 मीटर हो गया.
इसी नदी के बहरखाल में 29.63 मीटर था, जो बढ़कर 29.96 मीटर हो गया. कुर्सेला में बुधवार की शाम जलस्तर 29.60 मीटर था, जो गुरुवार की सवेरे बढ़कर 30.00 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.72 मीटर था, जो 12 घंटे बाद बढ़कर 27.02 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर शाम में 26.25 मीटर था, जो गुरुवार की सुबह जलस्तर बढ़कर 26.50 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में बढ़ रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 28.47 मीटर था. गुरुवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़कर 28.76 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.90 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद गुरुवार की सुबह में बढ़कर 28.20 मीटर हो गया है.
Rivers of Bihar in Spate: गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी में उफान
गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में गुरुवार को भी वृद्धि जारी रही है. गंगा नदी के रामायणपुर में बुधवार की शाम 26.09 मीटर दर्ज किया गया, जो गुरुवार की सवेरे में बढ़कर 26.25 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 29.08 मीटर रहा. जबकि गुरुवार की सुबह यहां का जलस्तर बढ़कर 29.21 मीटर हो गया है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बुधवार की शाम जलस्तर 29.72 मीटर दर्ज की गयी. गुरुवार की सवेरे में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.88 मीटर हो गया है. बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी कमी दर्ज की गयी. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास बुधवार की शाम में 30.10 मीटर था. गुरुवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़कर 30.37 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर बुधवार की शाम में 27.41 मीटर था. गुरुवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़कर 27.46 मीटर हो गया है.