जिला स्थापना दिवस : जिला युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:12 PM

कटिहार. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर ओर से बुधवार को कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विकास भवन कार्यक्रम आयोजित कर किया गया. इस कार्यक्रम में जिला युवा महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों में से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. उल्लेखनीय है कि जिला युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं में युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया तथा बेहतर प्रदर्शन किया. जिसमें चित्रकला में एकलव्य कुमार, स्नेहा लक्ष्मी व मुस्कान प्रवीण ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि हस्तकला में सागर कुमार को प्रथम व निधि कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. मूर्ति कला में सुजाता कुमारी ने प्रथम, भानु प्रताप मंडल ने द्वितीय व नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. कहानी लेखन में रुद्राक्षी रतन पोद्दार, सागर कुमार व पल्लवी बनर्जी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह कविता में अंकित राज, तन्नू कुमारी व गुड्डू कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया तथा वक्तृता में रुद्राक्षी रतन पोद्दार, अंकित राज व सुहानी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. जबकि जिला युवा महोत्सव के एकल लोकगीत में कटिहार प्रखंड के अपूर्वा रतन पोद्दार ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि समेली के रेखा कुमारी को द्वितीय व कोढ़ा के रिया कुमारी को तृतीय स्थान हासिल हुआ है. समूह लोकनृत्य में कोढ़ा प्रथम स्थान, समेली द्वितीय एवं हसंनगंज तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. शास्त्रीय गायन में केशव कुमार प्रथम हासिल किया है. इस विधा में सोनु कुमार राम द्वितीय एवं अपूर्वा पाठक तृतीय स्थान हासिल किया है. एकांकी लघु नाटक में कोढ़ा प्रखंड, एकल लोकनृत्य में कोढ़ा के गुड्डू कुमार राय, और शास्त्रीय वादन में अभिषेक कुमार (गिटार), बिक्रम कुमार (तबला), मुकेश कुमार (नाल) के लिए चयन किया गया है. सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विकास भवन में आयोजित जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शहर के विभिन्न स्थलों पर 51 दीप जलाये गये है. शहर के कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, अमर जवान चौक, शहीद चौक आदि जगहों पर कटिहार जिला के 51 वां सालगिरह पर 51-51 दीप जलाया गया है. साथ ही टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version