युवक को घर बुलाकर खूंटे से बांधा, पीट-पीट कर मार डाला
पुलिस ने आरोपित अखिलेश यादव को किया गिरफ्तार
बरारी. बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया निवासी युवक को बुधवार की रात घर पर बुलाकर खूंटे में बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक युवक विशाल कुमार उम्र 20 वर्ष की दरबैय टोला में पीट-पीटकर हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों व आक्रोशित लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक थाना के सामने सड़क जाम कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. विधायक विजय सिंह व एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार के समझाने बुझाने व न्याय दिलाने की बात पर कुछ ही देर बाद मामला शांत किया गया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता अरविंद मंडल मरघिया निवासी का प्रेम प्रसंग मामले में दरबै निवासी अखिलेश यादव के घर बुलाकर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गयी. इतनी पिटाई की गयी कि उसकी मौत हो गयी. इस बात की सूचना बरारी थानाध्यक्ष को मिलते ही घटनास्थल अखिलेश यादव के घर पहुंच कर रस्सी से बंधे पड़े युवक को उठा सीएचसी में लाया. जहां डॉ मुकेश कुमार ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के माता-पिता, चाचा परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पड़े पुत्र के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोते बिलखते रहे. परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया. थाना में दिये आवेदन में मृतक के पिता अरविंद मंडल ने बताया कि पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड पांच निवासी अखिलेश यादव ने घर पर पुत्र को बुलाकर बरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी है. मेरे पुत्र ने किसका क्या बिगाड़ा था, जो उसकी हत्या कर दी गयी. बरारी थाना में दिये आवेदन में विशाल हत्या कांड में अखिलेश यादव, निरंजन यादव लक्ष्मीपुर, रवि यादव ठाकुरबाड़ी टोल, मनोज यादव सहित अन्य पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है