दुकान का शटर तोड़कर चोरी, देर से पहुंचने पर पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश

घटना को लेकर व्यवसायियों में पुलिस के प्रति दिखा रोष

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:52 PM

कटिहार. शहरी क्षेत्रों में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शहर के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ बाजार के दुकानों में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की रात नगर थाना क्षेत्र के नवोदय बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शटर उखाड़ कर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार सुजीत कुमार अपने दुकान पहुंचे तथा दुकान में हुई चोरी को लेकर तकरीबन 10:00 बजे नगर थाना में जाकर शिकायत की.

पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची घटनास्थल पर

सरकार सूबे में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर सूबे के थानों को अपग्रेड कर आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराया है. ताकि जिलों में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हो. पेट्रोलिंग के लिए दो दर्जन से भी अधिक जीप, डायल 112 की गाड़ी के साथ मोटरसाइकिल भी उपलब्ध कराया गया है. बावजूद 300 से 400 मीटर की दूरी में स्थित दुकान में पहुंचने में पुलिस को तीन घंटे लग गये. पीड़ित दुकानदार एवं वहां मौजूद अन्य दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटना की थाना में सूचना दिये जाने के बाद तकरीबन तीन घंटे तक पुलिस के इंतजार में दुकान के बाहर खड़ा रहा. दुकान से क्या चोरी हुई और कितने की समान चोरी हुई यह बात लगातार दुकानदार के जेहन में घूमती रही. तीन घंटे बाद दुकानदार पर पुलिस मेहरबान हुई और घटनास्थल पर पहुंची. तदोपरांत दुकानदार दुकान के अंदर में प्रवेश किया. हालांकि वारदात पास के लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी. जिसमें एक चोर शटर को उखड़ते दिख रहा है. घटना के बारे में दुकान के मालिक सुजीत कुमार बताते हैं कि दुकान में रखें सामान मिसिंग तो नहीं है. लेकिन गल्ला में रखें रुपए और जरूरी कागजात गायब है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. कटरा के बाहर व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी है. चोरी मात्र 1500 रुपए की हुई है.

सुमन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version