कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा रेलवे कॉलोनी में बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वरदात को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीड़ित रेलवे गार्ड ने सहायक थाना पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे गार्ड बलराम पासवान ओटीपाड़ा स्थित रेलवे क्वार्टर एल 24 ए में रहते है. वह बीते 5 अगस्त को पूरे परिवार के साथ बैजनाथ धाम गये हुए थे. शनिवार दोपहर जब वह घर लौटा तो देखा कि क्वार्टर का मुख्य गेट सहित कमरे का गेट टूटा पड़ा है. अलमीरा का लॉक टूटा पड़ा था एवं सारे सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा का लॉकर टूटा पड़ा था उसमें रखे सारे गहने गायब थे. इसके अलावा घर में रखें अन्य कीमती सामान भी चोरों ने चोरी कर ली. इसकी जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी. पीड़ित गार्ड ने बताया कि अलमीरा में रखें 50 हजार रुपया नगद, एक सोने की चैन, दो अगूंठी सहित अन्य सामानों की चोरी चोरों ने की है. रेलवे क्वार्टर का गेट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घर में लगे साउंड सिस्टम को भी चुराने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा. कहते हैं थानाध्यक्ष चोरी की सूचना मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पंकज प्रताप, सहायक थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है