11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर से 16 लाख के आभूषण व 1.10 लाख नगदी की चोरी

16 लाख के आभूषण व 1.10 लाख नगदी की चोरी

व्यवसायी चार जुलाई को अपनी पुत्री के पास छपरा गये थे, एक सप्ताह तक घर रहा था सुना 11 जुलाई की रात घर पहुंचने पर चोरी की बात आयी सामने तो होश उड़े फोटो 13 कैप्शन- गोदरेज का ताला टूटा. प्रतिनिधि, कुरसेला एसएच 77 किनारे रामपुरी योगेश्वर इंटर कॉलेज के समीप जायसवाल सीमेंट एजेंसी व्यवसायी के आवास पर अज्ञात चोरों ने लाखों का आभूषण व नगदी का चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत व्यवसायी संजय जायसवाल उर्फ गुड्डू ने थाना में आवेदन में लगभग 15-16 लाख के सोने का आभूषण व एक लाख दस हजार नगदी के चोरी होने का जिक्र किया है. आवेदन में व्यवसायी ने बताया है कि वह पत्नी के साथ बीते चार जुलाई को पुत्री के पास छपरा गये थे. कतिपय आवश्यक वजह से पत्नी के साथ वहां सप्ताह के करीब रुकना पड़ा था. पुत्री के यहां छपरा से 11 जुलाई की रात कुरसेला स्थित आवास पहुंचने पर चोरी होने का भान हुआ. आवास के कमरों को देखने पर पता चला कि कमरों के अंदर रखे कई अलमीरा, पलंग का बाक्स टूटा व बिखरा पड़ा है. गोदरेज अलमीरा का लॉकर तोड़ कर चोरों ने आभूषण व नगदी की चोरी कर लिया है. व्यवसायी ने बताया है कि चोरों ने दो अलमीरा, दो पलंग का बॉक्स, ड्रेसिंग टेबल तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने प्रथम फ्लोर के किचन का ग्रिल तोड़ कर घर के कमरों के अंदर प्रवेश किया. घर को सुना पाकर चोरों ने इत्मीनान से चोरी के वारदात को अंजाम दिया. आवेदन में व्यवसायी ने पड़ोसी पर चोरी कराने का आरोप लगाया है. चोरी के घटना से व्यवसायी वर्गों में दहशत व्याप्त है. जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें