फेसबुक से हुआ प्यार, की शादी, फिर धोखा देकर पति हो गया फरार

पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:51 PM

कटिहार. शनिवार को एक युवती महिला थाना पहुंची. अपने पति व उसके परिजनों द्वारा घर से भगा देने को लेकर शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि उसे फेसबुक पर गढ़बघुआ निवासी अखिलेश साह पिता ज्योतिष साह से प्यार हुआ. दोनों दो वर्षों तक एक दूसरे से चैटिंग करते आ रहे थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाते रहे. इसके बाद आरोपित प्रेमी ने शादी का प्रलोभन देकर लुधियाना लेकर चला गया. लुधियाना में पांच माह तक अखिलेश शारीरिक शोषण करते रहा. मेरे द्वारा दबाव बनाने पर अखिलेश ने लुधियाना में ही एक मंदिर में उससे विवाह कर लिया. अखिलेश लुधियाना में सरिया फैक्ट्री में काम करता था. इस बीच पीड़िता कई बार गर्भवती हुई. लेकिन अखिलेश ने उसे दवा देकर गर्भपात कराते रहा. छठ पूजा के दौरान दोनों लुधियाना से कटिहार आ गये. और अपने मायका वाले घर पर रहने लगे. पीड़िता ने ससुर व परिजनों ने छोटी जात कह कर घर से निकाला का लगाया आरोप पीड़िता के आरोप के अनुसार, छठ पूजा के समय उसके पति ने कहा कि वह छठ पूजा का समान लेकर घर जा रहे हैं. उसके बाद उसकी कोई खोज खबर नहीं है. उसे फोन लगाने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताता है. कुछ दिनों तक उससे बात नहीं होने की स्थिति में परिजन सहित स्थानीय लोगों के साथ उसे ढूंढते हुए अखिलेश के घर पहुंची. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायती भी हुई. उसके ससुर व अन्य परिजनों ने जात-पात की बात कहते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया. कहा कि तुम छोटी जात की हो इसलिए तुम्हें कभी बहु के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं. उसके बाद पीड़िता अपने पति को ढूंढने एवं उससे मिलने का काफी प्रयास किया. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके पश्चात पीड़िता ने महिला थाना में पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version