खेत तक पोल नहीं, सड़क किनारे तार बिछाकर पटवन कर रहे किसान
खेत तक पोल नहीं, सड़क किनारे तार बिछाकर पटवन कर रहे किसान
– बिनोदपुर में सड़क किनारे बिछे बिजली तार से पटवन, बड़ा हादसा होने का खतरा कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत में किसानों को बिजली कनेक्शन तो मिल गया. लेकिन खेतों तक बिजली के खंभे नहीं होने के कारण वे सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से सीधे तार जोड़कर खेतों में पटवन कर रहे हैं. यह तरीका न केवल असुरक्षित है. बल्कि सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बन चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया गया. अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सड़क किनारे खुले में पड़े बिजली के तार बारिश और सामान्य दिनों में भी हादसे को न्योता दे रहा है. अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर पोल लगाने और इस अव्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है