तीन माह से केबी झा कॉलेज से दुर्गास्थान तक ड्रेनेज निर्माण कार्य पर लगा है ब्रेक
jeena muhal
कटिहार. शहरी क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर 220 करोड़ से ड्रेनेज निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा हुआ है. केबी झा कॉलेज से दुर्गास्थान तक बनने वाले ड्रेनेज निर्माण करीब तीन माह से पूरी तरह से बाधित है. इसको लेकर बुडको ने जहां दावा किया जा रहा है कि मापी के बाद अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसे खाली कराने में निगम प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. दूसरी ओर उक्त क्षेत्र के लोगों को बरसात में जलजमाव को लेकर अभी से ही चिंता सताये जा रही है. मालूम हो कि बाटा चौक से दुर्गास्थान तक ड्रेनेज निर्माण कार्य को करीब करीब पूरा करा लिया गया है. इस कार्य के लिए विभाग के साथ 2022 जून में एकरारनामा किया गया था. जिसे जून 25 में हर हाल में 25 किलोमीटर निमाण कार्य पूरा किया जाना है. जिस तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है. ऐसे में तय समय पर निमाण कार्य पूरा होना नामुंकिन है. ऐसा शहर के लोगों का मानना है. ऐसा इसलिए कि एक साइड का कार्य पूरा होने से पूर्व दूसरे साइड से कार्य शुरू कर दिये जाने के कारण निर्माण कार्य मंथर गति से हो रहा है. दूसरी ओर आमजनों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इससे आमजनों में विभाग द्वारा जानबूझ कर समय विस्तार को लेकर कार्य मंथर गति से किया जा रहा है. इससे तय स्टीमेट में वृद्धि से इंकार नहीं किया जा सकता है. केबी झा से दुर्गास्थान तक सड़क किनारे अतिक्रमण बन रहा बाधक —————————————————————————- विभागीय अभियंताओं का कहना है कि एक तो दो जगहों पर डीपीएस निर्माण कार्य में एनओसी सरदर्द साबित हो रहा है. अब केबी झा कॉलेज से दुर्गास्थान तक सड़क किनारे अतिक्रमण होने से कार्य एक इंच आगे नहीं बढ़ रहा है. इसको लेकर मापी करा कराकर स्थल चिन्हित कर देने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं हो पा रहा है. केबी झा कॉलेज के सामने से एक सौ मीटर तक गढ्ढा खोदकर निमाण कार्य बंद कर दिये जाने के कारण नाला जाम होने से आसपास जलजमाव हो गया है. कई महीनों से जलजमाव से उठ रही सड़ांध की दुर्गंध से मोहल्लेवासियों का जीना मुहाल साबित हो रहा है. कहते हैं परियोजना निदेशक बुडको ————————————— केबी झा कॉलेज से दुर्गास्थान चौक तक ड्रेनेज निमाण कार्य महीनों से बंद है. इसका एकमात्र कारण सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसको लेकर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन से खाली कराने के लिए पत्राचार किया गया है. जून 2025 में हर हाल में पच्चीस किलोमीटर तक ड्रेनेज निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. इसको लेकर अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया गया है. संजय कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक बुडको
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है