कटिहार व सीमांचल से जुड़ी रेल सुविधाओं को पूरा करने की जरूरत: तारिक
कटिहार व सीमांचल से जुड़ी रेल सुविधाओं को पूरा करने की जरूरत: तारिक
– कटिहार व अलीपुरद्वार रेल मंडल की बैठक में सांसद ने उठाया कई मुद्दा कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने कटिहार एवं अलीपुरद्वार रेल मंडल के सांसदों के साथ सिलिगुड़ी में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में स्थानीय सांसद तारिक अनवर की ओर से उठाये गये कटिहार समेत सीमांचल में रेल विकास के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. शुक्रवार को हुई बैठक में सांसद ने कटिहार रेल मंडल में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाने से संबंधित 23 सूत्री मांग पत्र भी जीएम को सौंपा है. ताकि यात्री सुविधाओं में सुधार और वृद्धि हो सके. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद ने बैठक में कहा है कि कटिहार मंडल इस जोन का का सबसे पुराना केंद्र है. इसमें समग्र सुधार की आवश्यकता है. सांसद ने कहा कि मनिहारी-बलुवाघाटी-भालुका रोड-मालदा के बीच नयी रेलवे लाइन की लंबे समय से मांग है. प्रस्तावित रेलवे मार्ग 30 लाख से अधिक आबादी को रेलवे कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. उन्होंने ने कहा कि बिहार का सीमांचल क्षेत्र दक्षिण भारत (चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम) के लिए ट्रेनों से वंचित है. अभी एकमात्र ट्रेन मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस है, जो बड़ी संख्या में यात्रियों, खासकर छात्रों और कैंसर मरीजों की मांग पूरी करने में असमर्थ है. इस संदर्भ में, कटिहार से चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम के लिए प्रतिदिन सीधी एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत आवश्यक है. साथ ही कटिहार-सिलीगुड़ी खंड के नयाटोला स्टेशन से कटिहार-कुमेदपुर खंड के मणिया स्टेशन तक बाईपास लाइन की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की जाय. ताकि उत्तर-पूर्व से दक्षिण भारत जाने वाली कुछ ट्रेनों को इस बाईपास से संचालित किया जा सके. मणिया स्टेशन, जो कटिहार शहर के बाहरी क्षेत्र में है, को न्यू कटिहार स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है. जैसा कि बरौनी और पाटलिपुत्र स्टेशनों के साथ किया गया है. विभिन्न स्थानों पर आरओबी निर्माण की मांग सांसद ने शहर के भगवान चौक, संतोषी चौक, झौआ रेलवे स्टेशन और झौआ रेलवे पुल के बीच आरओबी, झौआ रेलवे पुल और मीनापुर हॉल्ट के बीच आरओबी, आजमनगर रोड और खुरियाल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर दो आरओबी (मुकरियां-कुमेदपुर खंड), तेलता और सुधानी रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी, सालमारी स्टेशन के पास आरओबी, भवानीपुर हॉल्ट स्टेशन के पास आरओबी, दलन स्टेशन के पास आरओबी, प्राणपुर स्टेशन के पास आरओबी आदि स्थानों पर आरओबी की आवश्यकता है. सांसद ने कोरोना काल मे बंद हुए ट्रेनों के परिचालन की मांग भी की है. साथ ही उन्होंने कई अन्य मांग भी रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है