24 घंटे से डकैता टोला सिरसा में छाया है अंधेरा
24 घंटे से डकैता टोला सिरसा में छाया है अंधेरा
– बकाया बिल होने से विद्युत विभाग ने एक साथ पूरे मोहल्ले की काटी बिजली – लोगाें ने कहा, दूसरी बार काटी गयी है बिजली कटिहार दलन पूरब पंचायत सिरसा डकैता टोला में पिछले चौबीस घंटे से अंधेरा पसरा हे. बकाया बिल होने से दलित बस्ती में एक साथ सभी 25 घरों के बिजली कनेक्शन शुक्रवार को विभाग द्वारा काट देने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया है. दूसरे दिन शिकायत पर पहुंचे उपसरपंच को बस्ती के लोगों ने घेर कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बस्ती के बलदेव सदा, कुंती देवी, उपेन्द्रम सदा, सकाल सदा, सबलो देवी समेत बस्ती के दो दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि शुक्रवार को अचानक बिजली विभाग ने बस्ती के एक घर को छोड़कर शेष घरों की बिजली कनेक्शन काट दी है. उनलोगों ने बताया कि पूरे बस्ती का करीब दो से ढाई लाख की बिजली बिल विभाग द्वारा अचानक भेज दी गयी है. उनलोगों ने यह भी बताया कि जब बिजली कनेक्शन लगाया जा रहा था. तब यह कहा गया था कि बिजली बिल नहीं के बराबर आयेगी. एक माह पूर्व भी मोटी रकम बिजली बिल के रूप में विभाग द्वारा भेज दी गयी थी. मुखिया के पहल के बाद कुछ राशि जमा किया गया था. पुन: एक माह में पुन: करीब दस-दस हजार रूपये का बिजली बिल अचानक भेज दिया गया. नहीं जमा करने की स्थिति में एक साथ सभी का कनेक्शन काट दिया गया है. उनलोगों ने बताया कि बस्ती से अचानक बिजली गुल कर दिये जाने की वजह से उनलोगों का दिनचर्या बिगड़ गयी है. दलन पूरब पंचायत के उपसरपंच रविशंकर श्रवणे ने बताया कि बीएमपी ब्लॉक से इन सभी के घरों में बिजली दौड़ायी गयी है. संभवत: हैवी बिजली बिल बकाया रहने की वजह से बिजली कनेक्शन काटी गयी होगी. मुखिया को अवगत कराकर बिजली बहाल करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही. अंधेरे में गुजर बसर करना हो रहा मुश्किल बस्ती के बलदेव सदा, कुंती देवी, उपेन्द्रम सदा, सकाल सदा, सबलो देवी समेत अन्य बस्ती के लोगों का कहना है कि दलित महादिलत बस्ती में विकास कार्य किया जा रहा है. सरकार की कई योजनाओं का लाभ पहुंचाये जाने की बात कही जा रही है. बिजली कनेक्शन कम बिजली बिल लगने की बात कहकर जोड़ा गया था. लेकिन उनलोगों का महीने में अधिक बिल आ जाने के कारण परेशान है. मजदूरी कर जीवन बसर करने वाले लोग हैं. अधिक बिल भेजकर कनेक्शन काट दिये जाने की वजह से ठंड में परेशान होना पड़ रहा है. अंधेरे में विषेैले कीड़े मकोड़े निकलने की वजह से बच्चों को लेकर भय बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है