19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

कपड़े की दुकान से पूजन सामग्री की दुकान में लगी भीड़

कटिहार. दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. मंगलवार सप्ताहिक बंदी होने के बावजूद बाजार की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. कई दुकानदारों ने बताया कि अब धीरे-धीरे खरीददारी को लेकर लोग घर से निकलने लगे है. यही वजह है कि शाम के समय में भी दुकानें, मॉल में खरीदारों की भीड़ लगी रही. बाजार के मॉल सहित दुकानों में आकर्षक कपड़े सहित तरह-तरह के ऑफर ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है. शहर के मुख्य बाजार मंगल बाजार, बड़ा बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी आदि जगहों पर स्थित मॉल एवं कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही. शहर के मुख्य बाजार की पड़ताल की गयी. वहां कपड़ों की दुकानों में चहल-पहल अच्छी दिखी. बाजार में भीड़ भाड़ भी अधिक रही. कपड़ा दुकानदार की मानें तो वे लोग दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली को लेकर दो माह पूर्व से कपड़ा लेकर स्टॉक करते हैं, जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कपड़े शामिल हैं. इस बीच दुकानदारों को इस दुर्गा पूजा से काफी उम्मीद है. बाजार में नये-नये कलेक्शन

कपड़ा दुकानदार गांधी, राजेन्द्र जैन आदि दुकानदारों ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर खास एवं व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. हर तरह के कलेक्शन लाये गये हैं. ताकि ग्राहक मनचाहा कपड़े की खरीदारी कर सकें. दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल बाजार अच्छा नहीं रहा. इस बार बाजार में चहल पहल अच्छी है. इसलिए दुकानदार को इस बार के दुर्गापूजा से काफी उम्मीदें है.

खरीदारी पर कई ऑफर

शहर के बड़ा कपड़ा दुकान में दुर्गा पूजा को लेकर ऑफर दिया गया है. दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये की खरीदारी पर कई सामान गिफ्ट दिया जा रहा है. इसके लिए ऑफर चिपकाया गया है. साथ ही कई ब्रांडेड कंपनी के कपड़े पर छूट दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में में भी कई तरह के ऑफर दिये जा रहे है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें