12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबी झा काॅलेज प्रशासन की मनमानी पर नहीं लग रहा विराम, छात्र संगठन से लेकर कर्मचारी तक हैरान

विषय सुधार को विवि दो को केबी झा कॉलेज प्रशासन ने एक दिन पूर्व कर दिया नोटिस जारी

कटिहार. केबी झा कॉलेज प्रशासन की मनमानी से छात्र, छात्र संगठन व कर्मचारी तक हैरान हैं. मनमानी इतनी है कि कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने के बाद भी सुधार नहीं होने व विवि प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण छात्र व छात्र संगठन परेशान हैं. दो दिन पूर्व बिना विवि द्वारा कला संकाय का मेधा सूची जारी किये बिना केबी झा कॉलेज प्रबंधन द्वारा कला संकाय में सेमेस्टर प्रथम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए नोटिस जारी कर दिया गया. दो जुलाई को प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक को फटकार लगाने के बाद सुधार दो जुलाई की शाम कर दिया गया. सुधार किये गये नोटिस में एक दिन पीछे अर्थात एक जुलाई से प्राचार्य व प्रधान सहायक के हस्ताक्षर कर जारी कर दिये जाने के बाद अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह समेत अन्य ने कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया. उनलोगों ने प्रधान सहायक को बारीकी पूर्वक ध्यान देते हुए नोटिस जारी करने को लेकर खूब खरी खटी सुनायी. सेमेस्टर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में विवि द्वारा कला संकाय में मेधा सूची जारी किये बिना कला संकाय में नामांकन को जारी नोटिस का मामला अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं कि द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान विषय सुधार को लेकर पीयू के जारी नोटिस से एक दिन पहले नोटिस जारी कर दिये जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. विषय सुधार को लेकर केबी झा कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक जुलाई से जारी नोटिस सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जबकि विवि द्वारा विषय सुधार को नोटिस दो जुलाई को जारी किया गया है. जिसमें विषय में सुधार को लेकर कॉलेज प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया है. हालांकि वायरल नोटिस की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पीयू के डीएसडब्ल्यू ने दाे जुलाई को किया नोटिस जारी मालूम हो कि सीबीसीएस यूजी द्वितीय सेमेस्टर ऑनलाइन फॉर्म भरने, भरवाने में एमआइसी टू एवं एमडीसी टू विषय का चयन करने एवं सुधार को लेकर दो जुलाई को पीयू डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने एक पत्र जारी कर सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिया था. जिसमें बताया था कि सीबीसीएस यूजी द्वितीय सेमेस्टर में एमजेसी टू, भीएसी टू, एसईसी टू, एईसी टू, ऑनलाइन पोर्टल पर तय है. एमआईसी टू एवं एमडीसी टू विषय का चुनाव विवि से भेजे गये सूची के अनुसार एवं महाविद्यालय में उस विषय की मान्यता होनी चाहिए. एमआईसी टू एवं एमडीसी टू विषयों में यदि कोई त्रुटि हो तो उसे अपने स्तर पर सुधार करें. विषय वेरीफाई को केबी झा कॉलेज प्रशासन ने एक जुलाई को दिया नोटिस विवि पीयू द्वारा जिस कार्य के लिए दो जुलाई को पत्र जारी किया गया है. उसी कार्य के लिए केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्दु कुमार सिंह एवं प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान द्वारा एक जुलाई को पत्र जारी कर दिया गया. एक जुलाई से जारी पत्र में नोटिस में दर्शाया गया है कि पुन: पीयू के दो जुलाई 24 के आदेशानुसार द्वितीय सेमेस्टर यूजी सेमेस्टर सत्र 2023-27 सीबीसीएस के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र पीयू के वेबसाइट पर भरने से पहले महाविद्यालय में अपना विषय वेरीफाई करवा लें. लगने वाले कागजातों के साथ नोटिस में बताया गया कि इस कॉलेज में संगीत, गृह विज्ञान, रूरल इकोनोमिक्स, एंथ्रोपॉलोजी, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन आदि की पढ़ाई नहीं होती है. यदि किसी छात्र के पंजीयन में इन विषयों का चयन भूलवश हो गया हो तो वह अनिवार्य रूप से विषय सुधार करवा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें