सुशासन नहीं, बिहार में है राक्षस राज
इंडिया गठबंधन की ओर से निकाला गया प्रतिरोध मार्च
कटिहार. इंडिया गठबंधन की ओर से शनिवार को बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार व विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता के हत्या के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च स्थानीय अमर जवान चौक के समीप स्थित सामुदायिक भवन से निकलकर शहर के मिरचाईबारी आंबेडकर चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंची. जहां इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि पूरे बिहार के साथ-साथ आज कटिहार में भी इंडिया गठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकालते हुए डीएम को एक पत्र सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि बिहार में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटना आम हो गयी है. जो एनडीए की सरकार बिहार में जंगल राज होने का दावा करती थी. सच्चाई यह है की आज पूरे बिहार में विधि व्यवस्था बिगड़ गयी हैं. राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि पूरे बिहार में आपराधिक घटनाओं की फैक्ट्री सी लग गयी है. आये दिन आपराधिक घटना घटती जा रही है. जिस पर सरकार लगाम लगाने में नाकाम है. इसलिए सरकार को जागने के लिए यह प्रतिरोध मार्च निकाल गया हैं. वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद व निषाद विकास संघ के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने कहा कि जब वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता ही अपने घर में सुरक्षित नहीं है तो बिहार की जनता अपने घर में कितनी सुरक्षित है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या करने वाले दोषी को फांसी की सजा जरूर मिलनी चाहिए. सीपीआई एमएल के जिला अध्यक्ष विनोदानंद कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार को जनता के किसी भी परेशानी से कोई लेना देना नहीं है, इसका उदाहरण है कि बिहार में अपराधी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. उसी को लेकर यह प्रतिरोध मार्च निकाला गया हैं. पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा की वर्तमान में बिहार में एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में फ्लाप है, इसका उदाहरण है कि आए दिन आपराधिक घटना घट रही है, जिस पर रोक नहीं लग पा रहा हैं. प्रदर्शन के उपरांत इंडिया गठबंधन से प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक मांगों का ज्ञापन सोंपा. इस अवसर पर मनिहारी के चेयरमैन सह राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव, मनोहर प्रसाद यादव, दिलीप विश्वास, विजय यादव, तारकेश्वर ठाकुर, बेबी कुमारी, आसिम भौमिक, मनिकांत यादव, किशोर मंडल, राजेश रंजन मिश्रा, पंकज तंबाकूवाला, राज आनंद सिंह, सिमरनजीत सिंह, सुरजी लाल चौधरी, मुनेश्वर ठाकुर, शेख इलियास, वासुलाल, अनवर आजाद, शाहिद बैठा, अनिल राय, जहांगीर सहित सैकड़ों इंडिया गठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है