बिजली व्यवस्था में नहीं होगा सुधार, तो होगा उग्र आंदोलन
विभाग के अधिकारी का है मनमाना रवैया, फोन तक रिसीव नहीं करते, अगर फोन उठ गया, तो असहजता से देते हैं जवाब
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में अनियमितता को लेकर अधिवक्ता भास्कर सिंह ने विद्युत विभाग के विरुद्ध रविवार की देर रात बिजली विभाग एवं उसके अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो विभाग एवं उसके अधिकारियों के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा. विद्युत विभाग के चरमराई व्यवस्था को लेकर अब लोग गोलबंद होने लगे हैं. विद्युत विभाग व उसके पदाधिकारी की लापरवाही से त्रस्त लोग अब सड़कों पर उतरने लगे है. अधिवक्ता भास्कर सिंह क्षेत्रीय प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार के नेतृत्व में बीती रात स्थानीय लोगों के साथ बिजली विभाग के विरुद्ध सड़क पर उतर कर विरोध जताया और रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कि भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से पुरे कटिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है. लगातार बिजली कट रही है. 10-5 मिनट के लिए बिजली आती है और घण्टों गायब रहती है. जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है तो वही बिजली आपूर्ति के नाम पर विभाग के अधिकारी घोर लापरवाही बरत रहे है. बिजली आपूर्ति के नाम पर अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं. आधा घंटा बिजली मिलती नहीं है कि दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहती है. भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी केबूल तार हर गली मोहल्ले में टूट रहे हैं और फेज खराब हो रहे हैं. जिस कारण बिजली व्यवस्था चरमरा सी गयी है.
विभाग की अधिकारी फोन उठाने तक कि नहीं करते जहमत
बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं लिया जाता और वह फोन भी नहीं उठाते हैं. फोन उठाने की स्थिति में अव्यवहारिक रूप से पेश आते हैं, मानो अधिकारी को फोन कर बहुत बड़ी गलती कर दी हो. भीषण गर्मी में बिजली के अभाव के कारण घर के पंखा, कूलर, मोटर, फ्रिज, एसी सभी शोभा की वस्तु बना हुआ हैं. विभाग की लापरवाही व अधिकारियों के मनमाने रवैए से लोगों में विभाग एवं उसके अधिकारियों के प्रति रोष है. जिसे लेकर अधिवक्ता भास्कर सिंह ने लोगों के साथ रात्रि 12 बजे सड़क पर उतरकर बिजली विभाग का विरोध किया और बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया. बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम सभी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस मौके पर अधिवक्ता राजेश केशरी, 20 नंबर वार्ड के पार्षद मुर्तजा, गुड्डू मांझी, पिंकू चौधरी, रंजु चौधरी, दीपक साह, संजय कुमार के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है