खेरिया हाट में बकरों की खरीदारी को लेकर लगी रही भीड़
खेरिया हाट में 40 हजार रुपये तक में बिका बकरा

गेड़ाबाड़ी. मुस्लिम भाइयों का महान धार्मिक त्योहार ईद उल अजहा बकरीद की तैयारी पूरे शबाब पर है. बकरीद पर्व को लेकर एक से एक खूबसूरत बकरों की खरीदारी कुर्बानी की नियत से की जा रही है. बकरीद पर्व को लेकर बकरों की खरीददारी शुरू हो गयी है. बकरीद पर्व को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मशहूर मवेशी हाट खेरिया में गुरुवार को बकरों की बिक्री जमकर हुई. खेरिया हाट में बकरा की खरीदारी को लेकर खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. बकरों की जमकर खरीदारी हुई. बकरों की खरीदारी को लेकर मवेशी हाट की रौनक देखते ही बन रही थी. गुरुवार को खेरिया है. मवेशी है में दस हजार से लेकर चालीस हजार तक में बकरों की खरीदारी हुई. बकरीद को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अन्य चौक चौराहों एवं बाजारों की रौनक बढ़ गई है. युवा और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बताते चलें की बकरीद का त्योहार नजदीक आने से कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी शुरू हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र के साप्ताहिक मवेशी बाजार खेरिया में लोगों ने कुर्बानी के लिए बकरों की जमकर खरीदारी की. मवेशी हाट खेरिया में अगल-बगल गांव के लोग भी अपना अपना बेहतर बकरा लेकर बेचने के लिए हाट आये हुए थे. अकीदत मंदों ने अपने अपने हिसाब से कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की. बकरा लेकर बिक्री करने आए बकरा मालिक ने बताया कि हाट में बकरे की मांग ज्यादा था. जिस हिसाब से बकरे का मांग था. उस हिसाब से बकरा हाट में नहीं पहुंच पाया था. जिस कारण बकरे का दाम उन लोगों को बेहतर मिला. बताते चलें कि इस बार ईद उल अजहा का त्योहार 17 जून को मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है