13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंडखोरा में रक्षा बंधन को लेकर रहा उत्साह

डंडखोरा में रक्षा बंधन को लेकर रहा उत्साह

डंडखोरा. सावन की अंतिम सोमवारी व रक्षा बंधन को लेकर स्थानीय मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम सोमवारी होने की वजह से महिलाओं व युवतियों जबरदस्त उत्सव रहा. अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा पाठ के लिए अपने घर से निकले तो दूसरी तरफ बहनों ने घर पहुंच कर भाई के कलाई पर राखी बांधी. कई बहनों ने दूर दराज रहने वाले भाई के पास जाकर राखी बांधी. साथ ही भाई की लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की. रक्षाबंधन पर भाई ने अपनी बहन को गिफ्ट भी दिया है.

बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना

हसनगंज. रक्षाबंधन का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध सुरक्षा का वचन लिया. कच्चे धागों के अटूट बंधन में भाई-बहन विश्वास, समर्पण व स्नेह की डोर बंध गये. इस बार कई लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया. गांवों में सुबह से ही बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का समय देख रही थी. जैसे समय दोपहर 1.32 मिनट हुआ बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना प्रारंभ कर दिया. भाई ने रक्षा का वचन देने के साथ कई गिफ्ट दिये.

बहन ने भाई को राखी बांध रक्षा का लिया वचन

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के बरझलला, बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज एवं गौरीपुर पंचायतों में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. भाई के कलाई पर बहनों ने राखी बांधकर कर रक्षा का वचन लिया तो भाईयों ने रक्षा का वचन देकर गिफ्ट भेंट किया.

बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर पक्का किया रिश्तों की डोर

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया, मखदुमपुर, चेथरयापीर, महिनाथपुर, सिसिया, बहरखाल, चंदवा, कोलासी, पवई, मुसापुर, महेशपुर, खेरिया, रौतारा, गेड़ाबाड़ी समेत अन्य गांव व मोहल्लों में भाई-बहन के अटूट बंधन वाला पर्व रक्षाबंधन को लेकर गहमागहमी बनी रही. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रिश्तों की डोर को और मजबूत किया. हर्षोल्लास वातावरण में बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…भैया मेरी राखी के बंधन को निभाना… आदि गीतों से गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें