पीयू रसायन विभाग, पीजी विभाग से करीब दो बजे प्राचार्य को आयी सूचना के बाद खौफ
तीन बजे तक कॉलेज के प्राचार्य से लेकर कर्मचारी तक करते रहे इंतजार
कटिहार. पूर्णिया विवि के नये कुलपति इन दिनों अलग-अलग महाविद्यालयों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इससे कॉलेज प्रशासन से लेकर कॉलेज प्रबंधन के बीच दहशत का माहौल है. शनिवार को करीब दो बजे पूर्णिया विवि के रसायन शास्त्र विभाग से केबी झा कॉलेज के प्राचार्य को डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह को फोनिक सूचना वीसी कटिहार की ओर निकले हैं. मिलने के बाद अचानक कर्मचारियों व प्राध्यापकों के बीच खौफ समा गया. अचानक प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह व प्राध्यापक अलर्ट मोड में आ गये. अचानक सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों की इसकी सूचना दे दी गयी. कई प्राध्यापक जो कॉलेज से बाहर थे उन्हें भी सूचना के बाद अचानक कॉलेज में प्रवेश करने लगे. जिसमें हिन्दी विभाग के एक शिक्षक, राजनीत विज्ञान के शिक्षक के साथ कई अन्य शिक्षक कॉलेज परिसर में प्रवेश कर गये. मनोविज्ञान विभग के एक शिक्षक जो डीएस कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा में डिपूट किये गये हैं. केबी झा कॉलेज के गेट पर आये जरूर लेकिन वीसी के आने भर की अफवाह से कॉलेज परिसर में नहीं जाकर बाहर ही बाहर गो टू डीएस कॉलेज हो लिये. वीसी के आने की सूचना से केवल केबी झा कॉलेज में ही हड़कम्प नहीं रहा. केबी झा कॉलेज के शिक्षक द्वारा आरडीएस कॉलेज सालमारी के परीक्षा नियंत्रक को सूचना देने के बाद वहां भी सभी अलर्ट मोड में आ गये. इस दौरान कई शिक्षक व कर्मचारी जो दोपहर खाने के लिए अपने घर समय पर जाते थे. आज वैसे कर्मचारी व शिक्षक तीन बजे के बाद दोपहर खाने के लिए कॉलेज से बाहर निकले. इधर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, कमल ठाकुर समेत अन्य ने वीसी के आने की सूचना भर से ही मांगाें का ज्ञापन लेकर इंतजार करने लगे. केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कुलपति के आगमन की सूचना भर से उनके स्वागत में कॉलेज के कर्मचारियों व शिक्षकाें को जिम्मेदारी डे डाली. इस दौरान नाना प्रकार के अल्पाहार की भी तैयारी में कप प्लेट का भी प्राचार्य कक्ष में रख दिया गया. हालांकि तीन बजे के प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान द्वारा बताया गया कि कुलपति कॉलेज नहीं आ रहे हैं. तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाया.दोपहर में भी कॉलेज परिसर में लगाया गया झाड़ू
वीसी के केबी झा कॉलेज जाने की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में दो बजे के बाद साफ सफाई कार्य शुरू रहा. हालांकि इस दौरान सफाई कर्मचारी ने बताया कि सुबह शाम दोनों समय सफाई करते हैं. इन दिनों पछुआ हवा के बहने से पेड़ों से अधिक पत्ते के गिरने के कारण कचरा फैल जाता है. इसी को देखते हुए दोपहर बाद सफाई कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. जबकि केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि वीसी के आने की सूचना से उनके दिल की धड़कन बढ़ गयी थी. दहशत में अच्छा काम भी खराब होने का डर सताने लगा था. तीन बजे तक वीसी के नहीं आने की सूचना पर वे लोग सामान्य हो पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है