बंद जूट मिल की खाली 55 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने को होगा आंदोलन

बंद जूट मिल की खाली 55 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने को होगा आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:09 PM

कटिहार. राजेंद्र आश्रम जिला इंटक कार्यालय में कटिहार जिला इंटक से संबंधित सभी यूनियनों के कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी. कटिहार मजदूर संघ इंटक, कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन सीएलयू, बिहार स्टेट होटल इंप्लाइज यूनियन, बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ इंटक, कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी.अध्यक्षता बिहार प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष सह कटिहार जिला इंटक अध्यक्ष विकास सिंह ने की. बैठक में विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. विकास सिंह ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में जब से नई एजेंसी जैन प्लस जिगिजजा ने निविदा लिया है. तभी से 102 एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी कर्मचारियों का नवंबर, दिसंबर माह का वेतन बकाया है. कर्मचारियों के सामने भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह डीएम से अविलंब कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया है. अध्यक्ष विकास सिंह ने श्रम विभाग के कार्यालय में निर्माण मजदूरों के निबंध में श्रम विभाग बिहार सरकार के द्वारा नए-नए नियमों को लागू करने से श्रमिकों को लाभ मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बंद आरबीएचएम जूट मिल के खाली पड़ी 55 एकड़ जमीन पर नये सिरे से नये उद्योग लगाने को लेकर नव वर्ष में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया जायेगा. जिला पदाधिकारी से औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू के पोखर पर लगातार और असमाजिक तत्वों के द्वारा लगातार उद्यमियों के फैक्ट्री में चोरी, छिनतई को लेकर क्षेत्र में एक आउटपोस्ट नाका की स्थापना की मांग की है. भाग लेने वालों में मुख्य रूप से नौशाद सिद्दीकी, पूरन महतो, हरेंद्र मिश्रा, मोहनलाल सिंह, मोहर्रम खान, प्रकाश कुमार महतो, सविता देवी, अखिलेश यादव, अमर सिंह, संजय चौधरी, अमरनाथ शर्मा, अशोक शर्मा, प्रकाश सिंह अशोक मंडल, शोएब, रफीक, जयप्रकाश यादव, हारुन, अवधेश राम, बिंदेश्वरी राम, श्याम लाल केवट उत्तम ठाकुर, वीरेंद्र केवट, रूपक कुमार मंडल, रवि कुमार, ममता सिंह, सुनीता शर्मा, गुड़िया देवी, पिंकी देवी, सीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version