सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: इंस्पेक्टर

सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: इंस्पेक्टर

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:54 PM

– असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर फलका विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा एवं शबे बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर लेकर शुक्रवार को फलका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने किया. प्रमुख दीप शिखा सिंह, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ शोमी पोद्दार उपस्थित थे. बैठक में सरस्वती पूजा एवं शबे बारात पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. दोनों त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही. मौजूद सदस्यों ने क्षेत्र में किस प्रकार शांतिपूर्ण व भाई चारगी का वातावरण में पूजा संपन्न हो. इसको लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की. बीडीओ ने कहा कि कोई भी धार्मिक अनुष्ठान हो या पर्व हमें भाई चारगी की प्रेरणा देता है. इसलिए सबों का दायित्व है कि मिलजुल कर इसे संपन्न करें. पूजा के दौरान क्षेत्र में कहीं भी किन्ही को असामाजिक व शरारती तत्वों के अलावा बेलगाम पियक्कड़ की खबर मिलती है तो इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दें. ताकि ससमय उस पर नियंत्रण किया जा सके. कोढ़ा इंस्पेक्टर स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी गाइड लाइन का पालन किया जायेगा. इसलिए डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बिना लाइसेंस लिए प्रतिमा नहीं बैठाया जाय. सभी क्लबों व पूजा कर्मियों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि बगैर अनुज्ञप्ति के नाच गाने के कार्यक्रम कराने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मौजूद सदस्यों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की हर वक्त असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जायेगी. बावजूद इसके अमन व भाई चारगी को बरकरार रखने के लिए आप सबों की मदद की जरूरी है. थाना अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से कहा की आप लोगों का सहयोग अति आवशयक है. आसमाजिक तत्वों को देखते ही हमें सूचना दें. हम लोग उन पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. इस अवसर पर मुखिया बिनोद मिर्धा, राजू नायक, मुखिया प्रतिनिधि, संजय झा, अमित गुप्ता, सरपंच नुरेशा खातून, आमिल उर्फ़ भूट्टू, पैक्स अध्यक्ष विपिन मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा, अनुज कुमार मंडल,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद, पूर्व मुखिया मुस्ताक आलम, पूर्व सरपंच दिलीप यादव, उप सरपंच सनाउर रहमान, समाज सेवी अब्बू, इकराम आलम, पीएलवी हर्ष वर्धन सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version