दस दिवसीय अवकाश के बाद आज कॉलेज में होगी रौनक
सीएलसी टीसी व अन्य कार्य को लेकर छात्रों की उमड़ेगी भीड़
कटिहार. दीपावली व छठ पर्व को लेकर दस दिवसीय अवकाश के बाद सोमवार काे महाविद्यालय खुलने पर रौनक हाेगी. करीब दस दिनों से अवकाश के दौरान लंबित कार्य को निबटाने के लिए जहां कर्मचारियों में उत्साह रहेगा. दूसरी ओर सीएलसी, टीसी व पीजी नामांकन के बाद अपडेट को लेकर छात्रों के बीच मारामारी रहेगी. मालूम हो कि 31 अक्तूबर से दस नवम्बर तक अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयाें में पीयू के प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित कर दिया गया था. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, रोहन कुमार, सत्यम कुमार समेत अन्य का कहना है कि 11 नवम्बर से इंटर फाइनल सत्र के छात्र-छात्राओं का सेंटअप परीक्षा भी होनी है. इसको लेकर भी कॉलेज प्रशासन द्वारा अपने स्तर से तैयारी की गयी है. दूसरी ओर पीयू द्वारा पार्ट वन प्रथम सेेमेस्टर सीआईए की परीक्षा, वंचित छात्र छात्राओं का पंजीयन आदि को लेकर भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. छात्र-छात्राओं को उम्मीद है कि कॉलेज खुलने के बाद इन सभी कार्यों में तेजी आयेगी. लंबित परीक्षाफल, संशोधित परीक्षाफल आने को लेकर भी छात्रों को उम्मीद है. इधर पीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि रविवार को पीजी तृतीय सेमेस्टर दिसम्बर 2024 के वैसे छात्र जो परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाये हैं. उनको अंतिम रूप से 11 नवम्बर को परीक्षा प्रपत्र भरने का मौका दिया गया है. यदि किसी छात्र को परीक्षा प्रपत्र भरने में असुविधा हाे रही है तो अविलंब परीक्षा विभाग से सम्पर्क करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है